logo

आज दिनाँक 17/08/2023 को जनपद प्रयागराज में इफको नैनो यूरिया व नैनो डी ए पी आधारित विकास खंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोज

आज दिनाँक 17/08/2023 को जनपद प्रयागराज में इफको नैनो यूरिया व नैनो डी ए पी आधारित विकास खंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन विकास खण्ड प्रतापपुर पर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बारिशटाकला साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश यादव जी द्वारा किया गया। ADO Ag , ADO Coop श्री संतोष यादव जी ने भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में क्षेत्र प्रबंधक इफको श्री अक्षय कुमार पांडे जी द्वारा इफको नैनो यूरिया व डी ए पी के प्रयोग व लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया की आने वाला समय नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी जैसे उर्वरकों का होने वाला है एवं स्प्रे के लिए भारत सरकार और इसको स्वयं बहुत सजग है जनपद में ड्रोन स्प्रेयर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
अभी विकासखंड की सभी समितियां पर नैनो जीपी एवं नैनो यूरिया उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे वहां के किसान भाई जाकर के अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीद कर सकते हैं।
कार्यक्रम में लगभग 65 से अधिक किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनो की डीएपी, पौधों के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
जैविक खेती के बारे में भी तकनीकी जानकारी से किसानों को अवगत कराया ।
इनके अलावा कार्यक्रम मे एस एफ ए इफको प्रयागराज अमित एवं सहकारी समितियों के सचिव सहित लगभग 65 किसानों ने कार्यक्रम मे हिस्सा लिया।

5
1784 views